\’प्रेम रतन…\’ में इनके इशारों पर नाचे सलमान, जानिए कैसे शूट हुए सॉन्ग्स
|मुंबई. सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज हो गई है। फिल्म में सलमान खान के एक्शन और रोमांटिक सीन्स के साथ-साथ डांस मूव्स भी देखने मिलते हैं। बता दें कि इस फिल्म की कोरियोग्राफर शबीना खान हैं। उन्होंने करीब डेढ़ साल तक फिल्म के 8 सॉन्ग्स को कोरियोग्राफ किया है।dainikbhaskar.com से खास बातचीत के दौरान शबीना ने बताया, "डेढ़ साल तक मैंने सिर्फ सूरज जी (बड़जात्या) के प्रोजेक्ट पर ध्यान कंसन्ट्रेट किया। इस दौरान मैंने कोई और फिल्म नहीं ली। ताकि मैंने इस फिल्म को अपना 100% दे सकूं।" गौरतलब है कि शबीना ने साल 2008 में 'एक विवाह ऐसा भी' को भी कोरियोग्राफ किया था, जिसके प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या ही थे। 'प्रेम रतन धन पायो' की सिग्नेचर स्टेप के वायरल होने से खुश शबीना की मानें तो वे फिल्म की सिग्नेचर स्टेप के वायरल होने के बाद काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया, "हमने फिल्म के लिए कई स्टेप्स पर काम किया, लेकिन इसको फाइनल कर सके। स्टेप के वायरल होने से मैं काफी खुश हूं।" कुंभलगढ़ में शूट हुआ टाइटल ट्रैक फिल्म का टाइटल ट्रैक…