‘प्रेम रतन धन पायो’ – ब्लॉक बस्टर जोड़ी की वापसी
|दिवाली पर राजश्री फिल्मस की “प्रेम रतन धन पायो” का प्रदर्शन हो रहा है | निर्देशक सूरज बडजात्या की इस फिल्म का निर्माण लागत, बिना सलमान खान के मेहनताना के 65 करोड़ रु. है | सलमान ने एक्टिंग के बदले सेटेलाइट टीवी के अधिकार अपने पास रख लिए है जिसका बाज़ार मूल्य 50 करोड़ रु. होता है| इस तरह लागत 115 करोड़ रूपये होती है | फॉक्स स्टार स्टूडियो ने राजश्री से पूरे विश्व के अधिकार ख़रीद लिए है, प्रिंट व प्रचार के खर्च सहित उनके लिये लागत 140 रूपये होगी| सूरज बडजात्या और सलमान खान की जोड़ी ने इससे पहले “मैंने प्यार किया”, “हम आपके हैं कौन” और “हम साथ साथ हैं” जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मे दी हैं | दिवाली पर प्रदर्शित यह फिल्म हिट होगी इसमें कोई शंका नहीं है, लेकिन निर्देशक सूरज बडजात्या से उद्योग व दर्शक उम्मीद कर रहे हैं एक ट्रेंड सेटिंग सुपर कामयाब फिल्म की | “मैंने प्यार किया” व हम आपके हैं कौन” दोनों फिल्मों के प्रदर्शन के पूर्व उद्योग संकट से झूंझ रहा था और सूरज बडजात्या की रेकार्ड़तोड़ फिल्मों ने उसे नई राह दिखाई | आज हिंदी…