प्रिटी जिंटा ने युवराज सिंह को बताया भाई, बोलीं- हर साल बांधती हूं राखी

मुंबई. प्रिटी जिंटा की मानें तो वे युवराज सिंह को अपना भाई मानती हैं और हर साल रक्षा बंधन पर राखी बांधती हैं। यह खुलासा उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया। युवराज ही नहीं, प्रिटी ने ब्रेट ली को भी अपना भाई बताया है। गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में कभी युवराज सिंह और ब्रेट ली को प्रिटी का ब्वॉयफ्रेंड बताया जाता था। इसी को लेकर उन्होंने सफाई दी। क्या कहा प्रिटी ने इंटरव्यू में…   प्रिटी कहती हैं, "मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं।  जब मुझसे बिना कन्फर्म किए मेरे बारे में कुछ लिखा जाता है तो अजीब लगता है। हालांकि, अब मुझे परेशान नहीं किया जाता। लेकिन कुछ बातें हैं, जो मैंने दिल पर ली हैं। मैं उस बात को कभी नहीं भूल सकती, जब मेरा नाम युवराज और ब्रेट ली के साथ जोड़ा गया था। ये दोनों मेरे भाई हैं और हर रक्षाबंधन पर मैं पर्सनली जाकर उन्हें राखी बांधती हूं।"   युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी को लेकर भी प्रिटी ने एक्साइटमेंट जाहिर किया। उन्होंने कहा, "क्या आपको पता है कि शादी कब है। मैं इसलिए पूछ रही हूं, ताकि स्पेशल प्रेजेंट के तौर पर राखी का…

bhaskar