‘प्राण आपका पीछा नहीं छोड़ता’, जब सायरा बानो के साथ दिग्गज एक्टर की बॉन्डिंग देख लोग करने लगे थे मजाक
|Pran Birth Anniversary प्राण हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे। उनके अभिनय को फैंस काफी पसंद करते थे। प्राण पहले फिल्मों में हीरो बने थे और फिर बाद में विलेन। आज एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने एक किस्सा शेयर किया है और दिलीप कुमार और प्राण की दोस्ती के बारे में बताया है।