प्रभु ने पहली बार मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नमेंट जीतने पर टीम को बधाई दी
|नई दिल्ली
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पहली बार एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नमेंट जीतने पर रेलवे की पुरुष टीम को बधाई दी है। भारतीय रेल पुरुष हॉकी टीम ने 1 से 11 सितंबर, 2016 के बीच चेन्नै में आयोजित एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नमेंट 2016 को पहली बार जीता है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पहली बार एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नमेंट जीतने पर रेलवे की पुरुष टीम को बधाई दी है। भारतीय रेल पुरुष हॉकी टीम ने 1 से 11 सितंबर, 2016 के बीच चेन्नै में आयोजित एमसीसी मुरुगप्पा गोल्ड कप हॉकी टूर्नमेंट 2016 को पहली बार जीता है।
टूर्नमेंट के फाइनल में भारतीय रेल हॉकी टीम ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन टीम को 2-1 से हरा दिया। रेल मंत्री के साथ संचार मंत्री और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने भी रेलवे की पुरुष हॉकी टीम की इस उपलब्धि की सराहना की है। बता दें कि फाइनल से पहले भारतीय रेल हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की टीम को 3-2 से हराया।
पूल मैचों में भारतीय रेलवे टीम ने सेना एकादश, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और कर्नाटक के खिलाफ मैच खेले। सेना एकादश को 4-1 से, ओएनजीसी को 7-1 से और कर्नाटक को 8-2 से हराते हुए तीन मैच जीतने के बाद भारतीय रेलवे टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।