प्रभु ने पहली डबल-डेकर गोवा-मुंबई शताब्दी रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी
|रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को पहली गोवा-मुंबई डबल-डेकर एसी शताब्दी रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रेलगाड़ी गोवा के मडगांव स्टेशन और मुंबई के लोकमान्य तिलक स्टेशन के बीच सप्ताह में तीन फेरे लगाएगी।