प्रतापगढ़: तमंचे की नोक पर अगवा करके व्यापारी से 5 लाख की लूट
|प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली इलाके के मनैतापुर गाँव के पास रविवार को देर शाम अज्ञात बदमाशों ने प्रतापगढ़ से लौट रहे एक बीड़ी व्यापारी को तमंचे की नोंक पर अगवा करके 5 लाख रुपये लूट लिये। जानकारी के मुताबिक पट्टी कस्बे का निवासी राम आसरे जायसवाल बीड़ी का व्यवसायी है।
रविवार को देर शाम वह एक टेम्पो पर सवार होकर प्रतापगढ़ से पट्टी की ओर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में प्रतापगढ़ पट्टी मार्ग पर मनैतापुर गाँव के पास बाइक पर सवार आधा दर्जन लुटेरों ने उसे टेम्पो से उतारकर अगवा कर लिया। इसके बाद हमलावर उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गये जहां उन्होंने उसके पास मौजूद 5 लाख रूपये लूट लिए और उसे छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अपराधियों की तलाश में कॉम्बिंग शुरू की लेकिन किसी सुराग का पता न चल सका। वहीं लूट की इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News