पूर्व PAK पीएम के बेटे को आतंकियों के कब्जे से छुड़ाया गया, कहां चला ऑपरेशन?

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी के अगवा बेटे अली हैदर गिलानी को छुड़ा लिया गया है। तीन साल पहले पंजाब प्रांत में इन्हें किडनैप कर लिया गया था। अमेरिका और अफगान सैनिकों के ज्वाइंट ऑपरेशन में अली हैदर को मंगलवार को छुड़ाया गया। तीन साल तक किसके कब्जे में रहे हैदर…     – अफगान एंबेसडर ओमर जाकीवाल ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ''गजनी प्रांत में अफगान स्पेशल फोर्स द्वारा सुबह चलाए गए ऑपरेशन में पाक के पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर को छुड़ाया गया। – "वो पिछले तीन साल से अलकायदा से जुड़े आतंकी संगठन के कब्जे में थे। अली अब बेहतर स्थिति में हैं और जल्द ही उनकी परिवार में वापसी होगी।''   फॉरेन मिनिस्ट्री ने दी जानकारी – पाकिस्तान के फॉरेन मिनिस्टर ने स्टेटमेंट जारी कर अली के मिलने की खबर को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल चेकअप के बाद उनकी पाकिस्तान में वापसी होगी।   – पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी ट्वीट कर अली हैदर की रिकवरी की जानकारी दी। – बता दें अली हैदर…

bhaskar