पूर्व मैनेजर ने कहा- सुशांत को स्टाफ ने मिलकर मारा, वे दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे; भाई नीरज बोले- गवाहों की हत्या हो सकती है

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को दो महीने बीत चुके, लेकिन इसकी गुत्थी उलझती ही जा रही है। अब उनके पूर्व मैनेजर अंकित ने दावा किया है कि सुशांत को उनके स्टाफ ने ही मिलकर मारा है। उधर, पटना में सुशांत के चचेरे भाई और विधायक नीरज ने गवाहों की हत्या होने की आशंका जताई है।

सुशांत दुखी होकर रोने लगते थे

सुशांत के पूर्व मैनेजर अंकित ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते, क्योंकि वे एक पॉजिटिव इंसान थे। वे दूसरों का हौसला बढ़ाते थे। जब भी सुशांत दुखी होते थे तो रोने लगते थे या फिर कविताएं लिखते थे। अंकित ने कहा कि जब तक उन्होंने सुशांत के साथ काम किया एक्टर कभी भी अपने कमरे का दरवाजा बंद करके नहीं सोते थे।

मुझे जान से मारने की मिली धमकी
अंकित ने कहा कि सुशांत की मौत के दिन अगर उनके कमरे का दरवाजा बंद था तो उनके स्टाफ ने उसे खोला क्यों नहीं? अंकित का यह भी दावा है कि उन्हें चार दिन पहले ही फोन पर धमकी मिली है कि वे अगर सुशांत केस में गवाह बने तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। अंकित ने यह भी बताया कि अभी तक मुंबई पुलिस की तरफ से मेरे पास कोई समन नहीं आया है।

सुशांत की जिंदगी में रिया चक्रवर्ती से पहले कौन था? वे किसके साथ थे, इस सवाल पर अंकित ने बताया कि रिया के आने से पहले, कृति (सेनन) मैडम थीं। उनके साथ जब थे तो सुशांत डिप्रेशन में नहीं थे, लेकिन उसके बाद उनके साथ क्या हुआ मुझे मालूम नहीं।

रिया ने पूरा स्टाफ बदल दिया था

अंकित ने कहा, ‘‘अगस्त 2019 में जब मैं अपने गांव से लौट तो मुझे अचानक उनका पूरा स्टाफ बदला हुआ मिला। उनके नए बॉडीगार्ड्स ने मुझे उनके घर में घुसने तक नहीं दिया था। मुझे लगा कि रिया मैडम ने पूरे स्टाफ को बदल दिया। हालांकि, उन्होंने ऐसा क्यों किया था यह मुझे नहीं पता।’’

पंखे से लटका मिला था सुशांत का शव

सुशांत (34) का शव 14 जून को मुंबई के बांद्रा में उनके फ्लैट की छत से लटका मिला था। इसके बाद से मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक कम से कम 56 व्यक्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है। इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

नीरज का आरोप- मुंबई पुलिस गवाहों को सुरक्षा नहीं दे रही

नीरज ने कहा कि सुशांत केस में गवाहों को धमकाया जा रहा है। मुंबई पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है। हम गवाहों को सुरक्षा देने की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ जाए उसके बाद हम गवाहों की सुरक्षा और अन्य अहम बिंदुओं पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात करेंगे।

सुशांत की मौत से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं…

1. जिम पार्टनर का दावा- शाहरुख ने सुशांत को धोखे से अवॉर्ड शो में बुलाया और अपमानित किया था, सलमान-करण ने भी बर्बाद करने की साजिश रची

2. सुशांत-दिशा के वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट सामने आए; दिशा के परिवार ने कहा था- बेटी ने कभी सुशांत का जिक्र नहीं किया​​​​​​​

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

सुशांत की लाइफ में रिया के आने से पहले तक अंकित (दाएं) उनके मैनेजर थे। उनका दावा है कि वे सितंबर 2019 में जब गांव से लौटे तो रिया ने पूरा स्टाफ बदल दिया था।

Dainik Bhaskar