पुल निर्माण के लिए दूसरे दिन भी जारी रहा रालोद का जल सत्याग्रह

बस्ती
बस्ती के अमहट पुल को बनवाने के लिए रालेद नेताओं का जल सत्याग्रह गुरूवार को दूसरे दिन भी जारी रहा है। रालोद नेताओं ने दिवाली के दिन भी कुआनों नदी में बैठकर प्रदर्शन किया। इनकी मांग है कि जब तक अमहट पुल का निर्माण शुरू नही हो जाता उनका प्रदर्शन बंद नही होगा।

करीब 6 महीने पहले कुआनों नदी पर बना अमहट पुल गिट्टी लदे ट्रक के गुजरने से टूट गया था। पुल टूटने के बाद लोगों को षहर आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक आसपास के ग्रामीण अपने बच्चों को नाव से षहर में पढ़ने के लिए भेज रहे हैं।

जल सत्याग्रह कर रहे रालोद नेता चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि जिला प्रशासन जनता की समस्या को लेकर संवेदन शून्य हो गया है। जब तक पुल निर्माण को लेकर जिला प्रशासन जागेगा नही उनका जल सत्याग्रह जारी रहेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News