पुरुष और महिला कलाकारों के वेतन में कोई समानता नहीं है : शर्मिला टैगोर

मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर का मानना है कि आजकल अभिनेत्रियों को फिल्मों में दमदार किरदार निभाने के लिए मिलना अच्छी बात है, लेकिन पुरुष और महिलाओं के पारिश्रमिक में मौजूद असमानता पर भी गौर किया जाना चाहिए।

RSS Feeds | Filmy | NDTVKhabar.com