पीएम का ‘अपमान’ करने पर राखी सावंत के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

मेरठ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और फोटो वाली ड्रेस पहनने वाली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राखी सावंत के खिलाफ मेरठ की एसीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। यह याचिका मेरठ के एक एनजीओ प्रोग्रेसिव वुमन वेलफेयर की ओर से दायर की गई है।

एनजीओ की उपाध्यक्ष लता ने कहा, ’10 अगस्त को मैंने राखी सावंत की एक फोटो देखी जिसमें वह नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली ड्रेस पहनी हुई थीं। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। ऐसी ड्रेस पहनकर राखी ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा का अपमान किया है।’

लता का कहना है कि सिर्फ पब्लिसिटी हासिल करने के लिए राखी ने ऐसी ड्रेस पहनी जिससे पीएम की गरिमा का अपमान हुआ। एनजीओ की ओर से वकील नितिन अहलूवालिया ने कहा, ‘हमने सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत वाद दायर कराया है। हमने कोर्ट से अपील की है कि आईपीसी की धारा 294 के तहत भी केस दर्ज किया जाय।’ राखी सावंत ने शिकागो में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े एक कार्यक्रम में राखी सावंत ने जो ड्रेस पहनी थी उसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर छपी थी और नाम भी लिखा था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार