पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय बैडमिंटन टीम
|नई दिल्ली
उड़ी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अब भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने पाकिस्तान इंटरनैशनल सीरीज में भाग लेने से इनकार कर दिया है। यह बैडमिंटन टूर्नमेंट 18 से 21 अक्टूबर तक इस्लामाबाद में आयोजित होना है।
उड़ी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। अब भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने पाकिस्तान इंटरनैशनल सीरीज में भाग लेने से इनकार कर दिया है। यह बैडमिंटन टूर्नमेंट 18 से 21 अक्टूबर तक इस्लामाबाद में आयोजित होना है।
बीएआई के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने जारी प्रेस रीलीस में बताया कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नमेंट में हिस्सा नहीं लेगा। बैडमिंटन संघ ने उड़ी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर यह निर्णय लिया। गुप्ता ने कहा, ‘देश के नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर बैडमिंटन फ्रटर्नटी और भारतीय बैडमिंटन संघ ने अपनी टीम को पाकिस्तान न भेजने का निर्णय लिया है।’
उल्लेखनीय है कि हाल ही में आतंकवादियों ने उड़ी सेक्टर में स्थित सेना के बेस कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर सात आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस सर्जिकल स्ट्राइक में सेना ने करीब 40 आतंकियों को मार गिराया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।