पाकिस्तान जांच कराएगा कि भारत से आतंक की फंडिंग हो रही है या नहीं

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इसकी जांच करा रहा है कि वहां आतंकी गतिविधियों के लिए भारत से फंडिंग की जा रही है या नहीं। बीबीसी की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था। इस मसले पर पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष जनरल रहील शरीफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मंगलवार को विचार किया। इसके बाद जांच के आदेश जारी हुए। बीबीसी के अनुसार भारत पाकिस्तान के राजनीतिक दल एमक्यूएम को फंड देता है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में होता है। यह खुलासा ब्रिटेन में एमक्यूएम के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्डरिंग मामले की जांच के दौरान हुआ।   हालांकि, एमक्यूएम और भारत दोनों ने रिपोर्ट को आधारहीन बताते हुए इसकी आलोचना की है। वहीं, पाकिस्तान इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में उठा कर भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने पर भी विचार कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी इस संबंध में सरकार से बातचीत के लिए इस्लामाबाद आई हुई हैं। इस मामले में स्कॉटलैंड यार्ड से एक जांच दल भी सोमवार को पाकिस्तान पहुंचा है।    रॉ से कोई संबंध नहीं :…

bhaskar