पाकिस्तानी डांसिंग डॉल किस्मत बेग:सड़क पर 11 गोलियां मारकर शरीर छलनी किया, हत्यारे ने मारते हुए कहा- अब कभी डांस नहीं कर सकोगी

“तुम्हें इतना गहरा जख्म देंगे कि आज के बाद कभी डांस नहीं कर सकोगी” ये कहते ही हत्यारों ने किस्मत बेग के पैरों पर गोली मार दी। किस्मत दर्द से सिहर उठीं और अपने बच्चों का वास्ता देने लगीं, लेकिन हत्यारे नहीं रुके। उन्होंने फिर पैरों पर एक और गोली चलाई। पैर बचाने के लिए जब किस्मत ने हाथ आगे बढ़ाए, तो अगली गोली हाथ पर चलाई गई। खून से लथपथ किस्मत जिंदगी और रहम की भीख मांगती रहीं, लेकिन कातिलों ने उनकी एक न सुनी और उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया। खूबसूरती की मिसाल किस्मत बेग, पाकिस्तान की डांसिंग डॉल कही जाती थीं। स्टेज शो के दौरान उनका नाम पुकारा जाना ही भीड़ इकट्ठा करने का काम कर दिया करता था। कभी 2 वक्त की रोटी को मोहताज किस्मत को हुनर की बदौलत चंद सालों में ही नाम, रुतबा, शोहरत और ऐशोआराम भरी जिंदगी मिली, लेकिन निजी जिंदगी की उथल-पुथल ने उनकी जिंदगी चंद सालों में समेट दी। 23 नवंबर 2016 को उनका बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। कहा गया कि साथी कलाकारों ने जलन में उनकी हत्या करवाई, लेकिन जब हत्या की असल वजह सामने आई, तो हर कोई हैरान रह गया। आज अनसुनी दास्तानें के 3 चैप्टर्स में पढ़िए गरीबी से निकलकर पाकिस्तानी डांसिंग डॉल बनीं किस्मत की दर्दनाक कहानी- किस्मत बेग का जन्म 1981 में लाहौर के पास स्थित गुजरानवाला के एक गरीब परिवार में हुआ था। पिता मोहम्मद गौस की मामूली कमाई से 2 वक्त की रोटी नसीब होती थी। किस्मत की एक छोटी बहन भी हैं, जिनका नाम सितारा बेग है। किस्मत बेग के बचपन को करीब से जानने के लिए हमने उनकी बहन सितारा बेग से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने टूर पर होने का हवाला देते हुए राब्ता करने से साफ इनकार कर दिया। पिता की मौत के बाद बनीं डांसर किस्मत टीनएज में थीं, जब उनके पिता गुजर गए। पिता के अलावा घर में दूसरा कोई कमाने वाला नहीं था। ये वो दौर था, जब मां और बहन सितारा के साथ तंगहाली में गुजारा करना भी मुश्किल था। घर की बड़ी बेटी होने के नाते जाहिर तौर पर किस्मत ने परिवार की जिम्मेदारी उठाई। साल 2006-2008 के आसपास की बात थी, कमाई के लिए किस्मत बतौर डांसर काम करने लगीं। देखने में बेहद खूबसूरत, गोरी रंगत, कत्थई आंखों वाली किस्मत जब मंच पर आती थीं, तो देखने वाले एकटक देखा करते थे। इस बात का फायदा उठाने के लिए स्टेज शो के ऑर्गेनाइजर उन्हें मंच पर ज्यादा समय देने लगे। वो डांस करतीं और डबलमीनिंग से भरपूर डायलॉग्स से लोगों को जमकर हंसाती थीं। चंद सालों में ही किस्मत की गिनती पाकिस्तान की मशहूर डांसर्स में होने लगी। मुल्तान, फैसलाबाद, गुजरानवाला जैसे कई शहरों में घूमकर उनकी टीम शोज किया करती थी, जिसके शहरभर में पोस्टर लगा करते थे। कुछ समय तक गुजरानवाला में नाम कमाने के बाद किस्मत ने 2012 में लाहौर के मुगलपुरा इलाके में किराए पर घर लिया। लाहौर आते ही किस्मत की पॉपुलैरिटी में इजाफा हो गया। उन्हें पश्तो सिनेमा और पाकिस्तानी टीवी शोज में जगह दी जाने लगी। इसी बीच उन्होंने अपने डांस की CDs भी निकालीं, जो पाकिस्तानी मार्केट में काफी बिकीं। इसका सीधा फायदा किस्मत को हुआ। बढ़ती पॉपुलैरिटी के साथ कमाई भी बढ़ने लगी। कभी जर्जर घर में 2 वक्त की रोटी की मोहताज किस्मत ने लाहौर के पॉश इलाके में घर खरीद लिया। बीतते समय के साथ उनकी जिंदगी लग्जरी होती चली गई। करियर के पीक में की बिजनेसमैन से शादी फैसलाबाद के रईस बिजनेसमैन राणा मुजम्मिल शो ऑर्गेनाइज करवाने में भी पैसे दिया करते थे। इसी सिलसिले में किस्मत बेग की उनसे मुलाकात हुई। समय के साथ राणा मुजम्मिल, किस्मत बेग को इस कदर पसंद करने लगे कि उन पर अपनी दौलत लुटाने से भी नहीं कतराते थे। उन्होंने किस्मत को लाहौर में घर, कार और हर तरह की सुख-सुविधा मुहैया करवाईं, नतीजतन किस्मत भी उन्हें चाहने लगीं। एक्सप्रेस ट्रिब्यूनल के मुताबिक, किस्मत बेग ने राणा मुजम्मिल से शादी की थी, जिससे उन्हें दो बच्चे भी हुए। शादी के चंद साल ही बीते थे कि किस्मत बेग और पति राणा मुजम्मत के बीच मतभेद होने लगे। शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों अलग रहने लगे। राणा मुजम्मिल फैसलाबाद में रहते थे, जबकि किस्मत लाहौर में। अलग होने के बाद राणा मुजम्मिल ने जब-जब किस्मत को शोज करने के लिए बुलाया, उन्होंने इनकार कर दिया। इस बीच खबरें रहीं कि किस्मत बेग का अपने पर्सनल असिस्टेंट अली भट्ट से रिश्ता है। दोनों हर समय साथ ही रहा करते थे, जिससे खबरें पुख्ता होती चली गईं। किस्मत के आने से कई जमी-जमाई डांसर्स का काम बंद हो गया था, जिससे कई डांसर्स उनसे चिढ़ती थीं। कई बार उनके साथी कलाकारों से भी झगड़े हुआ करते थे। साथ काम करने वाले ज्यादातर लोग उन्हें पसंद नहीं करते थे। मां से कहा था- मेरी जासूसी हो रही है नवंबर 2016 की बात है। एक प्रोग्राम से लौटते हुए किस्मत ने देखा कि कुछ बाइकसवार उनका पीछा कर रहे हैं। उन्होंने घर पहुंचते ही मां से कहा कि कुछ लोग मेरी जासूसी कर रहे हैं। तब से ही किस्मत डरी-सहमी रहने लगी थीं। 22 नवंबर को भी किस्मत की कार पर हमला हुआ था, वो हड़बड़ाहट में घर पहुंची थीं। 23 नवंबर को लाहौर में किस्मत बेग अपने स्टेज शो में पहुंची थीं। जैसे ही उनकी कार घर के लिए रवाना हुई, थिएटर में उनका इंतजार करने वाले हमलावरों ने पीछा करना शुरू कर दिया। किस्मत की कार हरबंसपुरा पहुंच चुकी थी, जहां उनका घर था। घर से चंद मीटर ही बचे थे कि बाइकसवारों ने उनकी कार रुकवा ली। जब अली भट्ट ने डर से कार के शीशे नहीं उतारे तो उन लोगों ने कार के शीशे फोड़ दिए। शीशे फोड़ते ही उन लोगों ने किस्मत बेग के पैर पकड़े और उन्हें घसीटकर कार से नीचे ला फेंका। हमलावरों ने किस्मत पर चलाई थीं 11 गोलियां किस्मत ने भागने की कोशिश की, लेकिन 3 हमलावर उन पर हावी हो गए। सबसे पहले उन लोगों ने अली भट्ट पर गोलियां चलाईं, जिससे वो जख्मी हो गए। अगला निशाना किस्मत बेग थीं। 3 हमलावरों में से एक ने किस्मत से कहा- तुम्हें ऐसा जख्म देंगे कि आज के बाद कभी डांस नहीं कर सकोगी। ये कहते ही उन लोगों ने किस्मत के पैर में गोली चला दी। किस्मत दर्द से कहरा उठीं और जान बख्शने की मिन्नतें करने लगीं। दूसरी गोली भी पैर पर ही मारी गई, मानों हमले का मकसद ही उनके पैरों को जख्मी करना हो। जैसे ही किस्मत ने पैर बचाने के लिए हाथ बढ़ाया तो पहले उनके हाथ में गोली मारी गई और फिर उनके शरीर पर एक-एक कर 8 गोलियां चलाई गईं। हमले के बाद तीनों सारा कीमती सामान लेकर भाग निकले। उनके निकलते ही खून से लथपथ किस्मत ने अपने घर के सिक्योरिटी गार्ड को मदद के लिए बुलाया। गार्ड किस्मत और अली को सर्विस अस्पताल ले गया, जहां 8 घंटे की सर्जरी के बावजूद किस्मत को बचाया नहीं जा सका। हालांकि, चंद घंटों में अली भट्ट खतरे से बाहर आ गए। इस हत्याकांड की खबर पूरे पाकिस्तान में आग की तरह फैली। ये पहला मामला नहीं था, जब किसी पाकिस्तानी कलाकार की हत्या हुई थी। 15 जुलाई 2016 को ही एक्ट्रेस और मॉडल कंदील बलोच की हत्या हुई थी। वहीं टीवी एंकर सना फैजल की भी चंद दिनों पहले ही हत्या हुई थी। पाकिस्तानी एक्ट्रेस नादिरा, यास्मीन, करिश्मा, संगम, आरजू जैसी दर्जनों एक्ट्रेस की भी हत्या की गई थी। ऐसे में किस्मत की मौत से सभी कलाकार सुरक्षा के मद्देनजर चिंतित हो गए। कई कलाकारों ने किस्मत के परिवार के साथ मिलकर कनाल रोड में प्रोटेस्ट कर कातिलों को जल्द से जल्द पकड़ने और कलाकारों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इस हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी CIA (क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) को सौंपी गई। शुरुआती जांच में पाया गया कि किस्मत बेग के साथी कलाकारों ने जलन में उनकी हत्या करवा दी। इस मामले में एजेंसी ने उनके साथ काम कर चुकीं माहनूर से भी घंटों पूछताछ की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस को किस्मत बेग के साथ मौजूद उनके PA अली भट्ट पर भी शक था। इसी बीच फैसलाबाद में हुई एक छापेमारी में 3 गनमैन की गिरफ्तारी हुई। तीनों ने पकड़े जाते ही किस्मत बेग के कत्ल का जुर्म कबूल कर लिया। उनका इकबाल-ए-जुर्म हैरान करने वाला था। आरोपियों ने बताया कि उन्हें इस कत्ल को अंजाम देने के लिए 5 लाख रुपए दिए गए थे। रकम देने वाला कोई और नहीं बल्कि किस्मत का पूर्व पति राणा मुजम्मिल था। जब राणा मुजम्मिल की गिरफ्तारी हुई, तो उसने कहा कि वो किस्मत को मरवाना नहीं चाहता था, वो चाहता था कि किस्मत के पैर खराब कर दिए जाएं, जिससे वो कभी डांस न कर सकें। राणा मुजम्मिल के बयान के अनुसार उसे इस बात का गुस्सा था कि किस्मत का उनके PA से संबंध था और उसने फैसलाबाद आकर परफॉर्म करने से इनकार किया था। किस्मत की मां ने कातिलों को कोर्ट में दी माफी किस्मत बेग की मौत के बाद उनकी बहन सितारा बेग ने उनकी जगह ली और डांस में करियर बनाया। जब मामला कोर्ट पहुंचा तो आए दिन कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने से तंग आकर किस्मत की मां ने कातिलों को कोर्ट में माफी दे दी। सभी कातिलों को बाइज्जत बरी कर दिया। खबरें रहीं कि परिवार ने कातिलों की दौलत से डरकर आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट किया है। हालांकि, परिवार इन आरोपों को नकारता आया है। अगले शनिवार 3 अगस्त को पढ़िए हॉलीवुड एक्टर जॉन लुइस की कहानी, जो कभी कैटी पैरी के साथ रिलेशनशिप में रहे थे। साल 2012 में जॉन ने अपनी मकानमालकिन और उनकी बिल्ली की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उन्होंने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या की थी। फिल्मों और सितारों की ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़िए- शरीर के दो टुकड़े किए फिर अंतड़ियां निकालीं:500 लोगों ने कबूला जुर्म, 77 साल से अनसुलझी है एक्ट्रेस एलिजाबेथ की भयावह मौत की गुत्थी साल 1947 में एक्ट्रेस एलिजाबेथ शॉर्ट की दो टुकड़ों में कटी लाश मिलने से सनसनी मच गई थी। उनके शरीर से अंतड़ियां निकाल ली गई थीं और शरीर को पेट्रोल से धोकर फेंका गया था। लाश के साथ हुई बर्बरता देखकर हर कोई हैरान था। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि करीब 500 लोगों ने उनकी हत्या का आरोप कबूल किया, लेकिन किसी के खिलाफ कभी कोई सबूत नहीं मिल सके। सालों बाद आज भी उनके कातिलों का पता नहीं चल सका है। आज भी एलिजाबेथ शॉर्ट की हत्या अमेरिका के इतिहास की सबसे क्रूर हत्या में गिनी जाती है। आगे पढ़िए… मर्लिन मुनरो से होती थी हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन की तुलना:8 महीने की प्रेग्नेंसी में चाकू से 16 वार किए, फिर सिरफिरों ने जिंदा फंदे पर लटकाया​​​​​ हॉलीवुड एक्ट्रेस शैरन मारी टेट की 1969 में उनके घर में 4 दोस्तों के साथ बेरहमी से हत्या की गई थी। जिस समय हत्या हुई उस समय वो 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं। सिरफिरे हत्यारों ने सिर्फ इसलिए एक्ट्रेस की हत्या की क्योंकि वो जिस घर में रह रही थीं वहां पहले रिकॉर्ड प्रोड्यूसर रहते थे। शैरन मारी टेट हॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, जिन्हें 2 गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले थे। आगे पढ़िए… राजेश खन्ना की हीरोइन, जो परिवार के साथ लापता हुईं:सालभर बाद मिला लैला का कंकाल, सौतेले पिता को सजा-ए-मौत राजेश खन्ना की फिल्म में नजर आईं एक्ट्रेस लैला खान साल 2011 में पूरे परिवार के साथ लापता हुई थीं। करीब एक साल बाद उनका कंकाल उसी फार्महाउस में मिला था, जहां वो छुट्टियां मनाने गई थीं। उनकी हत्या का खुलासा कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले से हुआ था। आगे पढ़िए…

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर