पाकिस्तानी एक्टर फवाद की फिल्म अबीर गुलाल रिलीज नहीं होगी:पहलगाम हमले के बाद एक्शन; फिल्म फेडरेशन FWICE का पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन का ऐलान
|पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल अब 9 मई को रिलीज नहीं होगी। न्यूज एजेंसी ANI ने IB मिनिस्ट्री के सोर्स के हवाले से यह खबर दी है। फिल्म में फवाद के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं। पुलवामा हमले के बाद पहली बार किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म भारत में रिलीज हो रही थी। उरी हमले और पुलवामा हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया था। लेकिन दोनों ही बार बैन हटा लिया गया था। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार- थिएटर मालिक अबीर गुलाल की स्क्रीनिंग के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी मेकर्स को दे दी है। पहलगाम हमले के बाद फिल्म फेडरेशन FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने भी आधिकारिक तौर पर पाकिस्तानी कलाकारों को भारत से बैन करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा- भारत के कलाकार अब किसी भी तरह पाकिस्तानी एक्टर्स, सिंगर्स या टेक्नीशियंस के साथ कोई काम नहीं करेंगे। स्टेटमेंट में ये भी साफ किया गया है कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के साथ फिल्म अबीर गुलाल पर भी यह फैसला लागू होगा। पाकिस्तानी कलाकारों ने किया पहलगाम हमले का विरोध पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा है, हादसा कहीं भी हो हम सबके लिए हादसा ही है। मेरा दिल हाल ही में हुई घटना के पीड़ितों के साथ है। दर्द, शोक और इस आशा में हूं कि हम सब एक हैं। जब किसी मासूम की जिंदगी जाती है तो दर्द सिर्फ उसका नहीं हम सबका होता है। ये मायने नहीं रखता कि हम कहां से आते हैं, दर्द की कोई भाषा नहीं होती है। आशा है हम सब हमेशा इंसानियत को चुनें। फवाद खान ने आतंकी हमले पर लिखा- पहलगाम में हुए घिनौने अटैक की खबर सुनकर दुख में हूं। हमारी संवेदना इस डरावने हादसे के पीड़ितों के साथ है, इस मुश्किल समय में हम दुआ करते हैं कि उनके परिवारों को ताकत मिले। आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई अब पहलगाम हमले से जुड़ी 5 बड़ी खबरें… भारत ने 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका: पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद; भारत के 5 बड़े फैसलों के मायने पहलगाम में जान गंवाने वालों का आज अंतिम संस्कार: परिजन बोले- दो टके के आतंकियों ने भारत को चुनौती दी, सरकार सख्त कार्रवाई करे पहलगाम में टूरिस्ट पर हमले के 33 PHOTOS: हनीमून पर गए युवक का धर्म पूछकर सिर में गोली मारी, पत्नी बिलखती रही; 27 मौतें पाकिस्तान का सैफुल्लाह खालिद पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड: PoK से ऑपरेट कर रहा; कहा था- पाकिस्तान सरकार कश्मीर मुद्दा ठंडा न पड़ने दे लेफ्टिनेंट की 7 दिन पहले शादी हुई, हनीमून पर हत्या: पत्नी बोली- नाम पूछकर गोली मारी; आतंकी हमले में 7 मौतों की मार्मिक कहानी