पहली बार यूरोप से सामान लेकर चीन लौटी मालगाड़ी
| पहली बार 41 डब्बों में सामानों को लेकर एक मालवाहक ट्रेन पोलैंड के शहर ऊछ से चीन के दक्षिणी पश्चिमी प्रांत सिचुआन की राजधानी चेंगडू रविवार को पहुंची। ट्रेन में बीयर और कुकीज समेत ज्यादातर खाने-पीने के सामान ही लदे थे। इस ट्रेन को 9,826 कि.मी. लंबी चेंगडू से यूरोप कार्गो लाइन पूरा करने में 16 दिनों का समय लगा। चेंगडू-यूरोप एक्सप्रेस रेलवे कंपनी के डेप्युटी मैनेजर वान वेनजुआन ने बताया कि चेंगडू-यूरोप एक्सप्रेस रेलवे सर्विस की शुरुआत अप्रैल 2013 में हुई थी। तब से कुल 106 कार्गो ट्रेनें चेंगडू से ऊछ जा चुकी हैं। इससे 693 मिलियन डॉलर के सामान का निर्यात हो चुका है। लेकिन, सभी ट्रेनें ऊछ से खाली ही लौटी थीं। वान ने कहा, ‘सिचुआन समेत चीन के दूसरे हिस्सों से उम्दा किस्म के उपकरण और पोशाक यूरोप के विभिन्न शहरों में तीन दिन के अंदर बांट दिए जाते हैं।’ दक्षिण पश्चिमी चीन के चॉन्गकिंग, मध्य चीन के वुहान, जेंगजो और चांगशा तथा उत्तरी पूर्वी चीन के शेनयांग और हार्बिन समेत चीन के कई शहर से यूरोप के लिए रेल फ्रेट सेवाओं की सुविधा है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।