पवित्र स्थलों की रक्षा के लिए सऊदी अरब में पाकिस्तानी सेना मौजूद
|इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने यमन में अपनी सेना नहीं भेजने का फैसला किया है। लेकिन इस देश की सेना बड़ी संख्या में पवित्र स्थलों की रक्षा के लिए सऊदी अरब में पहले से ही मौजूद है। यह जानकारी पाकिस्तान के सूचना मंत्री सिनेटर मुसाहिदुल्लह खान ने शुक्रवार को फेसबुक पर दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ताबुक तथा अन्य सऊदी शहरों में मौजूद है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना सऊदी अरब की सम्प्रभुता तथा धार्मिक स्थानों की रक्षा करेगी जिसके लिए वह प्रतिबद्ध है।