पर्दे पर Rekha के ‘बेटे’ का किरदार निभा चुकी है ये एक्ट्रेस, 60 से ज्यादा मूवीज से सिनेमा में छोड़ी छाप
|कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने छोटी से उम्र से ही फिल्मी दुनिया में आगाज कर लिया था। आज हम आपको एक ऐसी अदाकारा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ऑनस्क्रीन अभिनेत्री रेखा (Rekha) के बेटे का रोल प्ले किया था। आइए जानते हैं कि वह सुपरस्टार एक्ट्रेस कौन सी थी।