परमाणु बम का ट्रिगर लेकर भारत पहुंच चुके हैं बराक ओबामा

आइडिएशन सेल. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने साथ परमाणु बम का ट्रिगर लेकर भारत आ चुके हैं। दरअसल, ये घबराने की बात नहीं, बल्कि प्रोटोकॉल है। अमेरिकी राष्ट्रपति और परमाणु क्षमता संपन्न राष्ट्रों के उनके जैसे कुछ चुनिंदा राष्ट्राध्यक्षों के साथ परमाणु ट्रिगर चलता है, जिसे ‘न्यूक्लियर ब्रीफकेस’ कहा जाता है। इस खास और सबसे सुरक्षित ब्रीफकेस की ताकत बताने के लिए इतना ही काफी है कि इससे दुनिया के किसी भी हिस्से में परमाणु हमला किया जा सकता है। इन ब्रीफकेस के नाम देशों के हिसाब से अलग-अलग हैं। अमेरिका में इसे ‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ कहते हैं, तो रूस में चेगेट।   सामान्य से दिखने वाले इस ब्रीफकेस का वजन तकरीबन 20 किलो होता है। इसमें एक छोटा एंटीना और परमाणु हथियारों के ट्रिगर होते हैं, जिन्हें एक खास कोड के जरिए सक्रिय किया जाता है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी यह खास ब्रीफकेस चलता है। वैसे कहा जाता है कि इस ब्रीफकेस की वजह से ही दुनिया परमाणु युद्ध से दूर है क्योंकि इसी ब्रीफकेस का डर देशों को परमाणु हमले…

bhaskar