पत्नी की लाश के किए टुकड़े, फिर प्रेशर कुकर में लगाई सीटी; पति का कबूलनामा सुन पुलिस भी हैरान
|तेलंगाना में एक रिटायर सैनिक ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबाल दिया। इसके बाद आरोपी गुरु मूर्ति ने पत्नी वेंकट माधवी की लापता का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। आरोपी और उसकी पत्नी वेंकट माधवी की शादी 13 साल पहले हुई थी।