पति Fahad Ahmad की हार पर बौखलाईं Swara Bhaskar, इलेक्शन कमिशन से मांग रहीं जवाब

महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है। इस सीट प उनके सामने एनसीपी (शरद पवार) गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद खड़े थे। फहाद की हार के बाद उनकी पत्नी और अभिनेत्री स्वरा भास्कर काफी भड़की नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इवीएम पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से जवाबदारी मांगी है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood