पंत के हाथ से बैट छूटा, उसी पर कैच हुए:PBKS ने धर्मशाला में अपना बेस्ट स्कोर बनाया, पूरन ने कैच छोड़ा

IPL के 54वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हरा दिया। धर्मशाला में PBKS ने अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के हाथ से शॉट खेलने की कोशिश में बैट छूट गया, उसी गेंद पर वे कैच भी हो गए। PBKS vs LSG मैच के मोमेंट्स… 1. पूरन ने प्रभसिमरन का कैच छोड़ा पंजाब की बैटिंग के छठे ओवर में प्रभसिमरन सिंह को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल आवेश खान ने गुड लेंथ पर स्लोअर फेंकी। प्रभसिमरन छक्का लगाने गए, लेकिन गेंद मिड ऑफ पर हवा में खड़ी हो गई। वहां मौजूद निकोलस पूरन ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त प्रभसिमरन 23 रन पर थे, उन्होंने 91 रन बनाए। 2. वाधेरा का बेहतरीन डाइविंग कैच पंजाब किंग्स के नेहल वाधेरा ने बाउंड्री पर बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल अर्शदीप सिंह ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। मिचेल मार्श ने फ्लिक शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। वाधेरा स्क्वेयर लेग से दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। मार्श खाता खोले बगैर आउट हो गए। 3. स्पिनर के खिलाफ श्रेयस पहली बार आउट पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर IPL के 18वें सीजन में पहली बार स्पिनर के खिलाफ आउट हुए। उन्हें 13वें ओवर में दिग्वेश राठी ने बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर मयंक यादव के हाथों कैच कराया। श्रेयस ने 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 25 गेंद पर 45 रन बनाए। उन्होंने इस साल स्पिन के खिलाफ 87 गेंद पर 163.21 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। श्रेयस का विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन भी किया। 4. पैरों के पीछे से बोल्ड हुए नेहल वाधेरा पंजाब के बैटर नेहल वाधेरा पैरों के पीछे से बोल्ड हो गए। 16वें ओवर की दूसरी बॉल प्रिंस यादव ने यॉर्कर फेंकी। वाधेरा स्वीप शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद आउट स्विंग होकर लेग स्टंप से टकरा गए। वाधेरा ने 9 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 16 रन बनाए। 5. पंत से बैट छूटा, उसी गेंद पर कैच हुए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत से एक हाथ से शॉट खेलने के चक्कर में बैट छूट गया, उसी गेंद पर वे कैच भी हो गए। 8वें ओवर की पांचवीं बॉल अजमतुल्लाह ओमरजई ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। पंत आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बैट उनके हाथ से छूटकर मिड विकेट की ओर चले गया। इसी शॉट पर गेंद एक्स्ट्रा कवर्स पर चली गई, वहां शशांक सिंह ने आसान सा कैच पकड़ लिया। पंत ने 17 गेंद पर 18 रन बनाए। रिकॉर्ड 1. धर्मशाला में पंजाब का बेस्ट स्कोर पंजाब किंग्स ने धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में अपना बेस्ट स्कोर बनाया। टीम ने लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, 2011 में टीम ने RCB के खिलाफ 232 रन बनाए थे। धर्मशाला में बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है, टीम ने पिछले साल 241 रन बनाए थे। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL का गणित SRH आज हारी तो प्लेऑफ रेस से बाहर:दिल्ली को जीत चाहिए; नंबर-2 पर पहुंची पंजाब, KKR की उम्मीदें भी कायम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 54 मैच खत्म हो चुके हैं। 16 मुकाबले बचे हैं और प्लेऑफ की 4 पोजिशन के लिए 8 टीमें अब भी मशक्कत कर रही हैं। रविवार को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू आज SRH vs DC:हैदराबाद के लिए करो या मरो का मैच; दिल्ली बना सकती है टॉप-4 में जगह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। पूरी खबर

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *