न सलमान, ना आमिर… ये बॉलीवुड सुपरस्टार है दुनिया का चौथा सबसे अमीर एक्टर, 7400 करोड़ है Net Worth
|हाल ही में टॉप 10 सबसे अमीर ग्लोबल एक्टर्स की लिस्ट जारी हुई है जिसमें चौथे पायदान पर एक बॉलीवुड का एक्टर है जिसकी कमाई हजारों करोड़ में है। यह अभिनेता न सलमान खान हैं और ना ही आमिर खान। इस अभिनेता ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। चलिए आपको दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर के बारे में बताते हैं।