नोवाक जोकोविच को हरा राफेल नडाल इटली ओपन के फाइनल में

रोम
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने शनिवार को इटली ओपन के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। नडाल ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच को 7-6 (4), 6-3 से मात दी।

7 बार यह खिताब जीत चुके नडाल ने यह मैच एक घंटे 56 मिनट में अपने नाम किया। नडाल की यह जोकोविक पर 51 मैचों में 25वीं जीत है। फाइनल में नडाल का सामना जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वरेव और क्रोएशिया के मारिन सिलिक के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

महिलाओं की फाइनल इनके बीच
दूसरी आरे, विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने मारिया शारापोवा की ढीली सर्विस का पूरा फायदा उठाकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमानियाई हालेप ने 5 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रूसी खिलाड़ी शारापोवा को तीन सेट तक चले मैच में 4-6, 6-1, 6-4 से पराजित किया।

हालेप खिताबी मुकाबले में यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना से भिड़ेगी। पिछले साल भी फाइनल इन दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया था, जिसे स्वितोलिना ने जीता था। स्वितोलिना ने एक अन्य सेमीफाइनल में एनेट कोंटावीट को केवल 74 मिनट में 6-4, 6-3 से हराया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates