नोटबंदी: राहुल ने कहा- 30 तारीख आने वाली है, हालात अभी भी जस के तस; ममता बोलीं- सुबह से शाम तक डराते हैं मोदी
|नई दिल्ली. मंगलवार को यहां नोटबंदी के विरोध में अपोजिशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें कांग्रेस, टीएमसी, आरजेडी, मुस्लिम लीग, जेएमएम, AIUDF और जेडीएस पार्टियां शामिल हुईं। सपा, बीएसपी, लेफ्ट, जेडीयू और एनसीपी इस कॉन्फ्रेंस नदारद रहीं। राहुल ने कहा, "30 तारीख आने वाली है स्थितियां वैसी की वैसी हैं। लोगों को राहत नहीं मिली है। " वहीं ममता बोलीं- "सुबह से रात तक डराते हैं। सरकार तो अच्छी चीज होती है। सरकार अगर डराने लगेगी तो कैसे चलेगा। पहले मायावती को पकड़ो, सोनिया को पकड़ो, ममता को पकड़ो, लालू को पकड़ो, ये क्या होता है? आज देश में सुपर इमरजेंसी चल रही है।" नोटबंदी फेल हो गई… – राहुल ने कहा, "एक नया ब्लैक मार्केट तैयार हुआ है। पैसे को बदलने के लिए और चोट कमजोर-गरीबों को लगी है।" – "किसान को बीज और खाद खरीदने के लिए पैसा नहीं है। छोटा दुकानदार है तो उसके पास पैसा नहीं है। बेरोजगारी बढ़ गई है।" – "नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि 30 तारीख को सबकुछ ठीक हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो मैं जवाब दूंगा।" – "30 तारीख आने वाली है स्थितियां वैसी की वैसी…