नोटबंदी की बहस में भिड़े दो गुट, जमकर चले हॉकी-डंडे, 8 घायल
|नोट बंदी सही या गलत को लेकर हो रही बहस ने ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में हिंसक रूप ले लिया। यहां दो गुट भिड़ गए, जिसमें 8 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक है। घटना के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया, जिसको देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी पक्ष एसपी का समर्थक बताया जा रहा है, जबकि दूसरे पक्ष में बीजेपी और कांग्रेस को सपॉर्ट करने वाले लोग थे। बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष भी रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है। इस पक्ष से भी कई लोग घायल हैं।
जेवर कस्बा में पुरानी अनाज मंडी स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास कुछ लोग 1,000 और 500 के नोट बंद होने के औचित्य पर बहस कर रहे थे। इनमें बीजेपी, कांग्रेस और एसपी के समर्थक थे। बीजेपी के समर्थक नोट बंद होने का सपॉर्ट कर रहे थे, जबकि एसपी समर्थक कह रहे थे कि इससे आम आदमी को परेशानी हो रही है। मोदी ने ऐसा करके आम जनता को परेशान कर दिया है। यह गलत है। इसी दौरान कस्बे के पेट्रोल पंप संचालक राजेश भी वहां पहुंच गए। वह यहां मेडिकल स्टोर से दवा लेने आए थे।
राजेश की ओर से जेवर कोतवाली में दी गई तहरीर के अनुसार उन्होंने इस बहस को बंद करने को कहा। आरोप है की इसी दौरान बहस ने झगड़े का रूप ले लिया। एक पक्ष ने राजेश व अन्य लोगों पर हॉकी-डंडे से हमला कर दिया। उनकी जमकर पिटाई की गई। झगड़े में मारपीट में राजेश, सूरजपाल, कपिल शर्मा, अमित, लक्षमण और रामवीर आदि 8 से अधिक लोग घायल हो गए।
घायलों को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सूरज पाल को गंभीर अवस्था में नोएडा के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पेट्रोल पंप संचालक राजेश ने दूसरे पक्ष के इकबाल, राजा, इमरान, अब्दुल सलाम, शाकिर, जाहिद, असरफ और अनीस आदि 8 के खिलाफ जेवर कोतवाली में मुकदमा कायम कराया है। जेवर कोतवाली के एसओ दिनेश यादव ने बताया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस-पीएसी तैनात कर दी गई है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें