नोएडा टेंडर घोटाले में आरोपितों की हुई पेशी

गाजियाबाद
नोएडा टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपित यादव सिंह समेत अन्य आरोपितों को मंगलवार को सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। दो आरोपित जमानत पर हैं, वे दोनों भी कोर्ट में उपस्थित हुए। केस में गवाह तरुण पालीवाल की गवाही होनी थी। सीबीआई कोर्ट के न्यायाधीश पवन कुमार का ट्रांसफर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई। अगली सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय की गई है।

सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजन अधिकारी बीके सिंह और इंस्पेक्टर मुकेश वर्मा ने बताया कि नोएडा टेंडर घोटाले के मुख्य अभियुक्त यादव सिंह, रामेंद्र सिंह, देवी राम आर्य, जेपी सिंह, राजीव कुमार, आरडी शर्मा, विनोद गोयल, प्रदीप गर्ग, पंकज जैन को डासना जेल से लाकर न्यायाधीश राजेश चौधरी की कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, बबीता सिंह और ओमपाल सिंह जमानत पर हैं। वह भी कोर्ट में पेश हुए। उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण में करीब एक हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ था। इसमें सीबीआई ने यादव सिंह समेत 14 लोगों का आरोपित बनाया था। कुछ दिन बाद कोर्ट में चार्जशीट भी पेश कर दी थी। यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता फरार चल रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर