नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से मिला युवती का शव
|ग्रेटर नोएडा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे झाड़ियों से एक युवती का शव मिला है। युवती के गले पर चोट के निशान मिले हैं। आशंका है कि गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा एरिया में इस तरह से कई शव मिल चुके हैं, जिनकी पहचान तक पुलिस नहीं कर सकी है।
नॉलेज पार्क पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह किसी राहगीर ने सफीपुर के पास नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे झाड़ियों में युवती का शव मिलने की सूचना दी थी। युवती की उम्र करीब 22 वर्ष लग रही है। उसकी मांग में सिंदूर है और पैर में बिछुआ है। इससे साफ है कि महिला शादीशुदा है। महिला के गले पर चोट के निशान हैं, जिससे आशंका है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है।
इंचार्ज अश्विनी कुमार ने बताया कि शव को देखने से लगा कि उसकी हत्या 24 घंटे पहले की गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इससे पहले 6 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के खेड़ा चौगानपुर के पास झाड़ियों में करीब 25 वर्षीय युवक का शव मिला था। वहीं दादरी कोतवाली एरिया के डाबरा नहर के पुल के पास जंगल से 8 अक्टूबर को एक महिला का शव मिला था।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार