नोएडा एक्सटेंशन में 2 घंटे में लुट गए 15 फ्लैट

नोएडा

नोएडा एक्सटेंशन स्थित प्रतिष्ठित हाउसिंग सोसायटी के 15 अपार्टमेंट्स को चोरों ने 2 घंटों के भीतर लूट लिया। चोरों ने दिनदहाड़े यहां से बड़ी मात्रा में नगदी और जूलरी की चोरी को अंजाम दिया।

‘गौर सिटी वन’ के निवासियों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि चोरों ने दोपहर 12बजे से 2बजे के बीच चोरी की। इस दौरान ज्यादातर लोग काम के सिलसिले में घर से बाहर थे। चोरी का पता तब चला जब यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर का ताला टूटा हुआ देखा। के. के. सक्सेना ने बताया, ‘मैं जब ऑफिस से वापस आया तो मेरे अपार्टमेंट में चोरी हो चुकी थी। घर में रखा सारा सोना चोर लेकर चले गए।’

वहीं गौर सिटी के डिवेलपर और ‘गौरसंस’ के एमडी मनोज गौर ने बताया कि पूरी सोसायटी सीसीटीवी सर्विलांस के तहत कवर्ड है जिसकी फुटेज पुलिस को भी दे दी गई है। उनका मानना है कि यह किसी सोसायटी से जुड़े किसी व्यक्ति का ही काम है, जिसे यहां रहने वाले लोगों की दिनचर्या की जानकारी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार