नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद ऋषभ का हुआ स्वागत:घर पहुंचे तो पत्नी ने आरती उतारी, खुश होकर एक्टर ने गले लगाया

शुक्रवार को नेशनल अवॉर्ड का अनाउंसमेंट हुआ था, जिसमें ऋषभ शेट्टी को फिल्म कांतारा के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया। इस जीत के बाद ऋषभ का घर पर पत्नी प्रगति ने ट्रेडिशनल तरीके से स्वागत किया है। ऋषभ के स्वागत से जुड़ा यह वीडियो सामने आया है। वीडियो में ऋषभ कुर्ते-पजामा में दिखे। घर आने पर प्रगति ने पहले उनकी आरती उतारी और फिर टीका लगाया। बाद में ऋषभ ने पत्नी को गले लगा लिया। नेशनल अवॉर्ड मिलने पर ऋषभ ने जताई थी खुशी बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद ऋषभ ने एक स्टेटमेंट रिलीज किया था। इस स्टेटमेंट में उन्होंने कहा था- मैं ‘कंतारा’ के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने से अभिभूत हूं। मैं इस जर्नी का हिस्सा रहे सभी लोगों, कलाकारों, तकनीशियनों और होम्बले फिल्म्स की टीम के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मैं अपने दर्शकों के लिए और भी बेहतर फिल्म बनाने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं क्योंकि हम देवों के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचे हैं। 16 करोड़ में बनी कांतारा ने करीब 415 करोड़ की कमाई की थी ऋषभ ‘कांतारा’ के राइटर, डायरेक्टर और एक्टर हैं। सिर्फ 6 फिल्में डायरेक्ट करने वाले ऋषभ को कांतारा ने पहली कतार के डायरेक्टर्स में ला खड़ा किया। सिर्फ 16 करोड़ रुपए में बनी कांतारा ने दुनियाभर में करीब 415 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म लगभग दो महीने तक थिएटर्स में लगी रही। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी थिएटर्स में 50 दिन पूरे किए। फिल्म के सिर्फ कर्नाटक में एक करोड़ से ज्यादा टिकट बिके। ऋषभ शेट्टी अब इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया रिक्वेस्ट से शुरू हुई थी ऋषभ और प्रगति की लव स्टोरी ऋषभ और प्रगति की लव स्टोरी की बात करें, तो दोनों के रिश्ते की शुरुआत सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। सबसे पहले प्रगति ने ऋषभ को रिक्वेस्ट भेजी थी। हालांकि ऋषभ ने उसे एक्सेप्ट नहीं किया था। बाद में एक इवेंट में एक्टर की नजर प्रगति पर पड़ी, तब उन्हें सोशल मीडिया रिक्वेस्ट के बारे में याद आया। इसके बाद उन्होंने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। कुछ समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने 2020 में शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों बेटे रणवित और बेटी राद्या के पेरेंट्स बने।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर