नेवी डे: जब PAK नेवी पर हमला कर भारत ने डुबो दिए थे तीन जहाज
|इंटरनेशनल डेस्क। आज इंडियन नेवी डे है। यह 1971 की जंग में इंडियन नेवी की पाकिस्तानी नेवी पर जीत की याद में मनाया जाता है। 3 दिसंबर को इंडियन आर्मी, पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाक आर्मी खिलाफ जंग शुरू कर चुकी थी। वहीं, 4 दिसंबर, 1971 को 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' के तहत इंडियन नेवी ने कराची नेवल बेस पर हमला बोला था। इस युद्ध के दौरान पहली बार एंटी शिप मिसाइल से हमला किया गया था। इंडियन नेवी ने पाकिस्तान के तीन जहाज तबाह कर दिए थे। हालांकि, इंडियन नेवी का 'आईएनएस खुकरी' भी पानी में डूब गया था। इस पर 18 अफसर सहित लगभग 176 नेवल सवार थे। 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' – नेवल चीफ एडमिरल एसएम नंदा के नेतृत्व में इसका प्लान बनाया गया था। – 25वीं स्क्वॉर्डन कमांडर बबरू भान यादव को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी। – 4 दिसंबर, 1971 को नेवी ने कराची स्थित पाकिस्तान नेवी हेडक्वार्टर पर पहला हमला किया। – एम्यूनिशन सप्लाई शिप समेत कई जहाज नेस्तनाबूत कर दिए गए। – इसके अलावा पाकिस्तान के ऑयल टैंकर भी तबाह हो गए। ये था प्लान – इंडियन नेवल फ्लीट (बेड़ा) को कराची से 250 किमी की दूरी पर…