नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके

काठमांडू
नेपाल की राजधानी काठमांडू में आज तड़के हल्की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज तड़के 2 बजकर 23 मिनट पर झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.6 थी, जबकि केंद्र काठमांडू शहर था। भूकंप से लोग जाग गए और घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए।

बता दें कि साल 2015 में नेपाल में 2015 में काफी तेज़ तीव्रता वाला भूकंप आया था जिसने खूब प्रलय मचाई। इसमें 9000 लोगों की जान चली गई थी और संपत्ति को भी खासा नुकसान पहुंचा था।

इस भूकंप के बाद अब तक कुछ 488 बार भूकंप के हलके झटके दर्ज किए जा चुके हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें