नेट्स पर पहुंच पूर्व PM ने दीं टीम को शुभकामनाएं
| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री बॉब हॉक ने सोमवार को अपनी टीम के नेट्स पर पहुंचकर खिलाड़ियों को सरप्राइज कर दिया। 85 साल के हॉक ने लगभग 30 मिनट तक नेट्स पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को प्रैक्टिस करते हुए देखा। उसके बाद एक-एक कर सारे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर और सारे सपोर्ट स्टाफ से मिले। माइकल क्लार्क से उन्होंने काफी देर तक बातचीत की। क्लार्क ने ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच को पास बुलाया। फिर काफी देर तक उनके बारे में बॉब को कुछ बताते रहे। अपने जमाने में पर्थ और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विकेटकीपर रह चुके बॉब क्रिकेट के दीवाने हैं। वह नैशनल टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए खिलाड़ियों से अक्सर मिलते रहते हैं या फिर अहम मौकों पर फोन से बात भी करते हैं। सेमीफाइनल नहीं देख पाएंगे बॉब ने बताया कि उनकी टीम जिस तरह खेल रही है उससे लगता है कि ना केवल गुरुवार बल्कि अगला संडे भी उन्हीं के नाम रहेगा। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि 10-10 फुट लंबे बोलर्स टीम में हों तो फिर क्या गम है। बॉब ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी काफी घुलमिले हैं। उनका आपसी संबंध काफी अच्छा है। यह किसी भी टीम गेम के लिए बेहद जरूरी है। नेट्स पर पहुंचने के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि खिलाड़ियों को ऑल दे बेस्ट बोलना चाहिए क्योंकि वह बुधवार को चीन रवाना हो रहे हैं। उन्हें अफसोस है कि वह वहां सेमीफाइनल नहीं देख पाएंगे क्योंकि चीन में क्रिकेट भला कहां दिखता है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।