निर्माणाधीन भवन गिरने से मजदूर दबे, 6 निकाले गए, बचाव कार्य जारी

बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन इमारत के ढह जाने से यहां काम कर रहे कई मजदूर दब गए। अभी तक 6 लोगों को निकाला जा चुका है और राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बुलंदशहर के सिकंदराबाद में हुआ। कुछ मजदूर यहां एक निर्माणाधीन इमारत में काम में लगे हुए थे। तभी अचानक से इमारत गिर गई और सभी लोग नीचे दब गए।

ताजा जानकारी मिलने तक अभी तक 6 मजदूरों को मलबे में से निकाला जा चुका है। आसपास जुटे लोगों ने घायलों को निकाला। अभी बचाव कार्य जारी है। मलबे के नीचे अभी और भी लोगों के फंसे होने की संभावना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर