निराश्रित बच्चों की अभिभावक बनेगी सरकार : अखिलेश
| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार निराश्रित (अनाथ) बच्चों की अभिभावक बनेगी। लखनऊ में नया निराश्रित गृह (अनाथालय) बनेगा, जिसमें चिकित्सा, शिक्षा और खेलकूद की सुविधा होगी। यदि मजबूरी में किसी ने बच्चे को निराश्रित छोड़ा था और अब ले जाना चाहता है तो सरकार उसकी मदद करेगी।