नाराज पुतिन का तुर्की के राष्ट्रपति एरदोगान से मिलने से इनकार
|पेरिस. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एरदोगान से मिलने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। तुर्की द्वारा माफी मांगने से इनकार के बाद पुतिन ने यह कदम उठाया है। दोनों नेता सोमवार को जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के लिए पेरिस में थे। पिछले मंगलवार को तुर्की द्वारा रूसी लड़ाकू विमान मार गिराए जाने के बाद से दोनों देशों में तनाव है। नाटो के किसी सदस्य देश ने 1952 के बाद पहली बार रूसी विमान मार गिराया है। एरदोगान ने कहा था कि वे पुतिन से मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे। तुर्की ने रूसी विमान के पायलट का शव सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे से मंगवा कर रूसी अफसरों को सौंप दिया है। रूस ने तुर्की पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए हैं। सोमवार को इनका ब्यौरा जारी किया गया। इससे तुर्की के पर्यटन और कृषि क्षेत्रों को भारी नुकसान होगा। तुर्की ने दोहराया माफी नहीं मांगेंगे तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत देवूतोग्लू ने ब्रसेल्स में नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। देवूतोग्लू ने कहा, ‘हमारे हवाई…