नाबालिग से रेप की कोशिश, आरोपी अरेस्ट

नोएडा
उत्तर प्रदेश में नोएडा के बरौली गांव स्थित एक मदरसे में पढ़ने गई 8 वर्षीय बच्ची से रेप की कोशिश के आरोप में पुलिस ने एक धर्म गुरु को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत ने बताया कि बरौला गांव में रहने वाली 8 वर्षीय बच्ची शनिवार को गांव में ही स्थित मदरसे में पढ़ने गई थी।

दोपहर में सबा करीम ने सभी बच्चों की छुट्टी कर दी लेकिन इस बच्ची रोक लिया। इसके बाद आरोपी ने उससे कथित रूप से रेप करने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस बाबत बच्ची के पिता ने सेक्टर-49 थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने करीम को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को अदालत में पेश किया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर