नागार्जुन ने तेलंगाना की मिनिस्टर पर मानहानि का केस किया:कोंडा सुरेखा ने कहा था- एक्टर के बेटे-बहू नागा-सामंथा के तलाक की वजह ब्लैकमेलिंग

साउथ के एक्टर नागार्जुन ने गुरुवार, 3 अक्टूबर को तेलंगाना मिनिस्टर कोंडा सुरेखा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सुरेखा ने नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक पर बयान दिया था। मीडिया ने नागार्जुन से पूछा कि क्या वे कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल, 100%। हम इसे जाने नहीं दे सकते।’ हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मिनिस्टर कोंडा सुरेखा ने आज सामंथा से माफी मांग ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैंने एक नेता के महिलाओं को अपमानित करने पर सवाल उठाते हुए कमेंट किया था। सामंथा, यह बयान आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं था।’ कोंडा सुरेखा ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के लीडर केटी रामा राव के खिलाफ दिए बयान में कहा था- केटीआर को हीरोइनों का शोषण करने की आदत है। उन्होंने कई एक्ट्रेसेस के साथ रेव पार्टी की, उन्हें ड्रग्स की आदत लगा दी और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया। नागा और सामंथा के तलाक का कारण यही है। उन्होंने दोनों के फोन टैप किए थे। उनकी वजह से कई हीरोइन जल्दी शादी करके सिनेमा सेक्टर से बाहर निकल जाती हैं। सामंथा ने 2 अक्टूबर को कहा- अपने पॉलिटिकल झगड़ों में मेरा नाम न उछालें एक महिला होना और बाहर आकर काम करना। ऐसी इंडस्ट्री में सर्वाइव करना जहां औरतों को ज्यादातर प्रॉप्स की तरह इस्तेमाल किया जाता है। प्यार में पड़ना, गिरना, खड़े होना और लड़ना… इन सबके लिए काफी हिम्मत चाहिए। कोंडा सुरेखा मुझे अपनी जर्नी पर गर्व है। कृपया इसे खराब ना करें। उम्मीद है कि आपको एहसास है कि बतौर मंत्री आपके शब्दों का महत्व होता है। मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें। मेरा तलाक मेरा पर्सनल मैटर है और इसके बारे में कोंडा सुरेखा अटकलें ना लगाएं। हमने इसे प्राइवेट रखा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि गलत बयान दिए जाएं। बता दूं कि मेरा तलाक हम दोनों की सहमति से हुआ। अपने पॉलिटिकल मैटर को मेरे नाम से दूर रखें। नागा चैतन्य बोले- तलाक सबसे दर्दनाक फैसला तलाक का फैसला किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण फैसला होता है। बहुत सोच-विचार के बाद, मैंने और मेरे एक्स पार्टनर ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया। इस मामले पर अब तक कई निराधार बातें कही गई हैं। मिनिस्टर सुरेखा का यह बयान बड़ा ही बेहूदा और अनएक्सेप्टेबल है। नागार्जुन ने सुरेखा से बयान वापस लेने को कहा नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुरेखा को अपना बयान वापस लेने की हिदायत दी है और उनके आरोपों को भी गलत बताया है। अल्लू अर्जुन से लेकर जूनियर NTR तक सपोर्ट में उतरे सुरेखा के इस बयान के सामने आने के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स सामंथा के सपोर्ट में उतरे हैं। सभी #FilmIndustryWillNotTolerate (फिल्म इंडस्ट्री बर्दाश्त नहीं करेगी) हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर सुरेखा के इस बयान की निंदा कर रहे हैं। ‘आरआरआर’ फेम एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी सुरेखा के इस बयान को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि वो अपने फायदे के लिए दूसरों की पर्सनल लाइफ घसीट रही हैं। वहीं अल्लू अर्जुन ने ट्वीट कर लिखा कि फिल्म पर्सनैलिटी और फैमिलीज को लेकर इस तरह के बयान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना हरकत है। साउथ सुपरस्टार नानी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया। 2010 में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात सामंथा और नागा चैतन्य 2010 में आई फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के सेट पर एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। शादी से पहले कपल ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। फिर 6 अक्टूबर 2017 में, दोनों ने शादी कर ली थी। उन्होंने हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से शादी की थी। शादी के 4 साल बाद 2021 में दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने अलग होने की अनाउंसमेंट की थी। सामंथा और नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हम हमारे सभी शुभचिंतकों को बताना चाहते हैं कि काफी बातचीत करने के बाद हमने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए, पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि एक दशक से ज्यादा की दोस्ती हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक स्पेशल बॉन्ड रहेगा।’

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *