नागरिकों के हितों के लिए बात करें भारत-पाक: यूएन
| भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच प्रस्तावित वार्ता पर गतिरोध पैदा होने के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शुक्रवार को दोनों पक्षों से जनता के हित में वार्ता पर लौटने तथा अधिक से अधिक संयम बरतने का आह्वान किया। महासचिव के सहायक प्रवक्ता ऐरी कानेको ने बताया, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख दोनों पक्षों से अपील करेंगे कि वे नागरिकों के श्रेष्ठ हितों और जो कुछ उनकी सुरक्षा को सर्वाधिक महत्व देता हो, उसे ध्यान में रखें । कानेको ने कहा, वह दोनों पक्षों से अपील करेंगे कि वे अपने लोगों के हित में वार्ता पर लौटें । उनसे प्रस्तावित एनएसए स्तर की वार्ता के अधर में लटकने के बारे में पूछा गया था । भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात करने की पाकिस्तान की मांग स्वीकार्य नहीं है ।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।