नागपुर पिच को खराब बताना क्रो का निजी फैसला: मनोहर
|बीसीसीआइ अध्यक्ष शशांक मनोहर ने बुधवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड नागपुर पिच को ‘खराब’ करार देने के आइसीसी के फैसले को मानेगा, लेकिन साथ ही उन्होंने विकेट की प्रकृति पर टिप्पणी को मैच रेफरी जैफ क्रो का ‘व्यक्तिगत फैसला’ करार दिया।