नहीं रहे रतन टाटा:कभी रिलेशनशिप में रहीं सिमी गरेवाल ने लिखा- अलविदा दोस्त, कमल हासन बोले- वो मेरे हीरो थे
|टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने बुधवार 9 अक्टूबर को रात 11 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सलमान खान, कमल हासन और राजामौली समेत कई फिल्मी सेलेब्स ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है। कभी रतन टाटा के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इंडस्ट्रियलिस्ट को याद किया है। सिमी बोलीं- वो कहते हैं कि तुम चले गए सिमी ने ट्विटर पर अपने शो रोनडेवू विद सिमी गरेवाल से रतन टाटा के साथ वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वो कहते हैं कि तुम चले गए। तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है.. बहुत ही मुश्किल। अलविदा मेरे दोस्त।’ रतन टाटा से प्यार करती थीं सिमी गरेवाल सिमी गरेवाल कभी रतन टाटा से बेहद प्यार करती थीं। 2011 में ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह कबूल किया था। एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने कुछ वक्त के लिए रतन टाटा को डेट किया था। बाद में उनका ब्रेकअप हो गया, पर वो हमेशा अच्छे दोस्त रहे। शादी करना चाहते थे सिमी और रतन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिमी गरेवाल और रतन टाटा एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे पर किसी कारण उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। बाद में जब रतन टाटा, सिमी के शो का हिस्सा बने थे तब उन्होंने अपने करियर से लेकर लव लाइफ और पर्सनल लाइफ पर दिलचस्प खुलासे किए थे। टाटा ने कभी शादी नहीं की। 2011 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- ‘मैं 4 बार शादी करने के काफी करीब आया पर हर बार मैं किसी ना किसी डर से पीछे हट गया।’ कमल हासन ने बताया रतन टाटा को अपना हीरो सिमी के अलावा साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी टाटा के निधन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘रतन टाटा जी मेरे पर्सनल हीरो थे। मैं अपनी पूरी जिंदगी उनके जैसा बनने की कोशिश की। देश को लेकर उनका जो योगदान है वो मॉर्डन इंडिया की कहानियों के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा।’ सलमान खान, जूनियर एनटीआर और चिरंजीवी समेत कई और सेलेब्स ने भी अपने ट्वीट के जरिए रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। राजामौली बोले- लीजेंड्स अमर रहते हैं वहीं साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। डायरेक्टर ने ट्वीट कर लिखा, ‘लीजेंड्स पैदा होते हैं और अमर रहते हैं। बिना टाटा प्रोडक्ट यूज करे एक दिन गुजारने का सोच पाना भी बहुत मुश्किल है.. आपने देश के लिए जो भी किया उसके लिए शुक्रिया सर।’ …………………… इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. रतन टाटा का 86 की उम्र में निधन:पार्थिव शरीर NCPA पहुंचा, शाम 4 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे; राजकीय सम्मान से विदाई होगी टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने बुधवार देर रात करीब 11 बजे अंतिम सांस ली। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की इंटेसिव केयर यूनिट (ICU) में भर्ती थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। पूरी खबर पढ़ें… 2. पद्म विभूषण रतन टाटा नहीं रहे:दादी ने परवरिश की; बारिश में भीगते परिवार को देखकर सबसे सस्ती कार बनाई टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 86 साल के थे। दो दिन पहले मीडिया में उनके बीमार होने की खबर आई थी, हालांकि उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि वे ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं। पूरी खबर पढ़ें…