नहीं रहे मशहूर फिल्ममेकर Sangeeth Sivan, सनी देओल की फिल्म से शुरू किया था बॉलीवुड करियर
|बॉबी देओल रितेश देशमुख मोहनलाल सहित कई टॉलीवुड और बॉलीवुड एक्टर्स के करियर को शिखर पर ले जाने में मददगार निर्देशक संगीत सिवान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका जाना दोनों तरफ की फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा लॉस है। उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया था। उनके निधन पर एक्टर रितेश देशमुख ने दुख जताया है।