नवाज के इस्तीफे से CPEC पर पड़ सकता है असर: ग्लोबल टाइम्स

पेइचिंग
नवाज शरीफ का पाकिस्तान के पीएम पद से इस्तीफे के बाद 50 अरब डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC)पर कुछ अनिश्चितता के बादल छा सकते हैं। चीन का सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने गुरुवार को एक लेख में लिखा है कि हालांकि इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में कोई खटास नहीं आने वाली है, लेकिन नवाज के जाने से CPEC पर कुछ मुश्किल आ सकती है। पाकिस्तान के कुछ राजनीतिक दलों का इस प्रॉजेक्ट पर ऐतराज है। पाक के राजनीतिक दल CPEC के पूर्वी या पश्चिमी रूट की प्राथमिकता को लेकर ऐतराज जता रहे हैं।

लेख में कहा गया है कि नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में कोई तल्खी नहीं आने वाली है। बता दें कि पाकिस्तान के आर्थिक रूस से विकसित पंजाब और सिंध प्रांत पूर्वी रूट पर हैं जबकि पश्चिमी रूट कम विकसित खैबर पख्तून की तरफ से गुजरेगा। नवाज पूर्वी रूट का समर्थन कर रहे थे, लेकिन विपक्षी दल पश्चिमी रूट का समर्थन कर रहे हैं। इसी कारण CPEC को कुछ दिक्कत हो सकती है। अगर 2018 में होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी का शासन बदलता है तो इसको लेकर कुछ दिक्कत हो सकती है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें