नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की तीनों खान की तारीफ:बोले- ‘सलमान मोस्ट एंटरटेनिंग, शाहरुख पैशनेट, आमिर परफेक्शनिस्ट और सबसे ऊपर हैं’

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करने के बारे में बात की है। उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की एक्टिंग स्टाइल और वर्किंग पैटर्न को लेकर बात की है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि तीनों खान में से कौन बेस्ट है तो उन्होंने किसी एक स्टार का नाम लेने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि सबकी अलग खासियत हैं। सलमान को उन्होंने मोस्ट एंटरटेनिंग करार दिया और कहा, ‘बेशक वो रियल लाइफ में सबसे एंटरटेनिंग है, वो बेहतरीन इंसान हैं।’ नवाज की नजर में शाहरुख पैशनेट और आमिर परफेक्शनिस्ट हैं जब नवाज से इन तीनों में से सबसे डेडिकेटेड एक्टर के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘शाहरुख साहब, वो बहुत पैशनेट हैं। वो तब तक कोशिश करते रहते हैं जब तक कोई चीज परफेक्ट न हो जाए। वो बहुत ही मेहनती एक्टर हैं। वो स्वभाव से भी बेहद विनम्र हैं। उनसे किसी को इंसानियत सीखनी चाहिए।’ आमिर के बारे में नवाज बोले, ‘वो परफेक्शनिस्ट हैं। जिस तरह का सिनेमा उन्होंने दर्शकों को दिया है, वो अनपैरेलल है। वो रिमार्केबल इंसान हैं और बाकी सबसे ऊपर हैं। जहां तक फिल्ममेकिंग की बात है, उनका टेस्ट बहुत ही अलग और बेहतरीन है।’ तीनों खान से जलन पर बोले नवाज नवाज ने इंटरव्यू में कहा कि शाहरुख, सलमान और आमिर से जलन का कोई सवाल ही नहीं है। अगर उनकी फिल्म चलती है तो इससे पूरी फिल्म इंडस्ट्री को फायदा होता है और हम जैसे लोग छोटी-मोटी फिल्में बना पाते हैं। नवाज ने सलमान के साथ फिल्म ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में काम किया है। शाहरुख के साथ वो फिल्म ‘रईस’ में नजर आए हैं जबकि आमिर के साथ उन्होंने ‘सरफरोश’ और ‘तलाश’ जैसी फिल्में की हैं।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर