नरिश न्यूट्रिशन की सरगम संगीत प्रतियोगिता का भव्य फिनाले संपन्न, कैलाश खेर ने चुनी तीन बेहतरीन प्रतिभाऐं
|कैलाश खेर जी ने प्रतियोगियों अन्य आकांक्षी संगीत प्रतिभाओं और सभी दर्शकों को कुछ अंतर्दृष्टि और बहुमूल्य प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा “सुकून के जीवन के कुछ आचरण और सूत्र होते हैं जिनका अनुकरण अपने जीवन में करने से परिणाम बहुत फायदेमंद रहते हैं।