‘नया बच्चा आया है तो नई आवाज ढूंढेगा’, पुराने सिंगर्स को काम न देने पर बोले ‘लगी आज सावन…’ गायक सुरेश वाडकर
|अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुरेश वाडकर ने हृदय में श्री राम हैं.. भजन गाया था। इसके लिए उन्हें देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रशंसा मिली थी। अब रामनवमी के मौके पर उनका नया भजन गीत रामायण.. रिलीज हो रहा है जिसमें उन्होंने श्रीराम के बचपन से लेकर विवाह तक के प्रसंगों की संगीतमय प्रस्तुति दी है।