नक्शे को लेकर भारत के नए ड्राफ्ट बिल से बौखलाया PAK, सरकार ने ये दी नसीहत
|संयुक्त राष्ट्र. भारत के नक्शे को लेकर संसद में पेश नए ड्राफ्ट बिल पर पाकिस्तान ने एतराज जताया है। पाकिस्तान ने नक्शे में जम्मू-कश्मीर को दिखाने को लेकर यूएन में शिकायत की है। वहीं, इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री ने इसे देश का अंदरूनी मामला बताते हुए पाक से दखल नहीं देने को कहा है। पाक ने यूएन को भेजे लेटर में क्या लिखा… – पाकिस्तान भारत द्वारा संसद में जियोस्पेशियल इनफॉर्मेशन रेगुलेशन बिल लाने की कोशिशों से चिंतित है। – उसने लेटर भेजकर यूएन महासचिव और सिक्युरिटी काउंसिल के अध्यक्ष से इस बारे में चिंता जताई है। – पाकिस्तान ने ये लेटर न्यूयॉर्क में अपने परमानेंट रिप्रेजेंटेटिव के जरिए यूएन भेजा है। – इस्लामाबाद में फॉरेन ऑफिस ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है। – बता दें भारत का ये नया बिल ड्राफ्ट अगर कानून बना तो कई कंपनियां और एजेंसियां सरकार की तरफ से बिना लाइेंसस लिए कोई मैप ऑनलाइन नहीं दिखा सकेंगी। ऐसा करने पर सजा भी हो सकती है। पाकिस्तान का क्या कहना है? – पाकिस्तान ने कहा कि भारत के ऑफिशियल नक्शे में जम्मू-कश्मीर के…