नकली आइलैंड से लेकर सबसे बड़े मॉल तक, दुबई ही बना सकता है ये 11 चीजें

इंटरनेशनल डेस्क. दुबई ने अपना पहला हैप्पीनेस पार्क दुनिया के लिए खोल दिया है। अल सदा नाम के इस पार्क में ऐसी मशीनें लगीं हैं, जिनसे बिजली पैदा हो सकेगी। यहां वर्कआउट मशीनों में भी इनोवेटिव टेक्निक का इस्तेमाल किया गया है। इससे जितनी एक्सरसाइज होगी, उतना ही बिजली का प्रोडक्शन होगा। दुबई हमेशा से ऐसे एक से बढ़कर स्ट्रक्चर बनाने में माहिर है। दुबई ने नकली आइलैंड से लेकर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत और सबसे बड़े मॉल से लेकर आर्टिफिशियल कैनाल तक सब बना डाले हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें दुबई के इन स्ट्रक्चर्स के बारे में….

bhaskar