नए साल पर अधिकारियों ने भी लिया संकल्प
|नगर संवाददाता, गाजियाबाद
नई खुशी के साथ 2017 लोगों की जिंदगी में दस्तक दे चुका है। 2016 की बात की जाए तो गाजियाबाद में कई ऐसे कार्य हुए हैं, जो हमेशा लोगों को याद रहेंगे। वहीं, 2017 को लेकर भी जिले के अधिकारियों ने अलग-अलग संकल्प लिए हैं।
‘लोगों को दिलाऊंगी योजनाओं का लाभ’
मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिले। 2017 का मेरा रेजॉल्यूशन भी यही है कि इस साल भी मैं अपने पद पर रहते हुए सभी योजनाओं को उन लोगों को पहुंचा पाऊं, जो उसके हकदार हैं। इसके लिए सभी डिपार्टमेंट की मदद ली जाएगी। साथ ही, जिले में अनुशासन बनाए रखना भी मेरा रेजॉल्यूशन है। – निधि केसरवानी, डीएम, गाजियाबाद
‘बेहतर पुलिसिंग ही मेरा न्यू ईयर रेजॉल्यूशन’
यूपी के लिहाज से देखा जाए तो 2017 काफी महत्वपूर्ण है। मेरा सबसे पहले रेजॉल्यूशन चुनाव को बेहतर तरीके से कराना है। इसके अलावा मेरठ रेंज में पुलिसिंग को इस कदर बेहतर करना है, जिससे लोगों के मन में पुलिस के लिए दोस्त वाली फीलिंग हो। इसके लिए कई तरह कार्य किए गए हैं। 2017 में इन्हें बेहतर ढंग से आगे बढ़ाऊंगा। – के. एस. इमेनुएल, डीआईजी, मेरठ रेंज
‘जाम फ्री हो गाजियाबाद’
गाजियाबाद में ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या है, जिससे सभी लोगों को जूझना पड़ता है। मेरा न्यू ईयर रेजॉल्यूशन यही है कि मैं 2017 में गाजियाबाद को जाम फ्री जिला बना सकूं। इसके लिए पब्लिक का सहयोग मांगा जाएगा। साथ ही, डिपार्टमेंट भी कई योजनाओं पर काम कर रहा है, जिससे गाजियाबाद में एंट्री लेने के बाद लोगों को जाम की समस्या न हो। – दीपक कुमार, एसएसपी, गाजियाबाद
‘फिट हो पुलिस’
पूरे जिले में ट्रैफिक पुलिस पर 3 प्रमुख मार्ग और लाखों वाहनों को रोजाना संभालने की जिम्मेदारी होती है। इसके लिए फिट रहना काफी जरूरी है। ऐसे में हम इस बार फिट पुलिसिंग पर कार्य करेंगे। इसके लिए मैं खुद शुरुआत करूंगा। वहीं, ट्रैफिक नियम, जिसमें नाबालिग को स्कूटी देने और बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने के मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। – राजेश कुमार, एसपी ट्रैफिक
‘पुलिसिंग के साथ नेचर की रक्षा’
2017 में सबसे बड़ी जिम्मेदारी यूपी डायल 100 है। ऐसे में इसके लिए पूरी मेहनत से काम किया जाएगा। इसके अलावा पुलिसिंग में नेचर की रक्षा को भी शामिल किया जाएगा। मैं अपनी तरफ से पेड़ लगाने के अभियान की शुरुआत करूंगा। साथ सभी थानों और चौकियों समेत ऑफिस में पेड़ लगाने के लिए कहा जाएगा। ए. के. पांडे, एसपी कंट्रोल रूम
‘शांति व्यवस्था बनाना ही मेरा रेजॉल्यूशन’
किसी भी जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी होती है। मेरा यही रेजॉल्यूशन है कि अपनी इंटेलिजेंस तंत्र को इतना मजबूत किया जा सके कि अगर कोई हमारे लोगों को नुकसान पहुंचने की सोचे तो उसे रोका जाए। इसके हमारी टीम काफी मेहनत भी कर रही है। – पी. पी. कर्णवाल, जोनल अफसर, इंटेलिजेंस
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें